PM Modi China Visit: PM मोदी जाएंगे जापान और चीन, विदेश मंत्रालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, विदेश सचिव ने दी जानकारी

PM Modi China Visit, #SCOsummit2025, #XiJinping, #NarendraModi, #ChinaSCOsummit, #ShanghaiCooperationOrganisation, #UStariffs, #IndiaChinarelations, #BRICSsummit, #bilateralmeetings, #SCOsecurityissues

PM Modi China Visit: PM मोदी जापान और चीन के विदेश दौरे पर जायेगे।पीएम मोदी यात्रा के पहले पड़ाव में जापान और फिर चीन जायेगे।विदेश मंत्रालय में आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के विदेश दौरे पर अहम जानकारी दी गयी है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान और चीन दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम जानकारी दी गयी है।पीएम मोदी 28 अगस्त देर रात जापान रवाना होंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पीएम मोदी की, इस विदेश यात्रा का पहला पड़ाव जापान होगा.PM Modi China Visit

Read also-Home Remedies For Cough: खराश और कफ को कहें अलविदा! गले को राहत देंगे ये आसान उपाय

जहां पीएम मोदी 29 और 30 अगस्त को 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह पीएम मोदी की जापान की आठवीं यात्रा होगी और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ पहला शिखर सम्मेलन होगा।विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करेगी। दोनों नेता रक्षा, सुरक्षा, व्यापार, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी और लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा करेंगे। यह यात्रा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण होगी.PM Modi China Visit

जापान के बाद, पीएम मोदी 31 अगस्त को चीन के तियानजिन शहर जाएंगे,यहां पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में 20 से अधिक देशों के नेता शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी इस दौरान कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे, जिसमें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की संभावना भी जताई जा रही है। यह यात्रा 2018 के बाद पीएम की पहली आधिकारिक चीन यात्रा होगी.PM Modi China Visit

Read also-Vaishno Devi Landslide: माता वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से पांच लोगों की मौत, 14 घायल 

भारत और चीन के बीच हाल के वर्षों में सीमा विवाद को लेकर तनाव रहा है, लेकिन 2024 में दोनों देशों ने सीमा पर तनाव कम करने के लिए समझौता किया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत आतंकवाद और अलगाववाद के खिलाफ अपनी चिंताओं को मजबूती से उठाएगा।बहरहाल पीएम मोदी का यह विदेश दौरा न केवल भारत-जापान और भारत-चीन संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को और सशक्त बनाने का अवसर भी प्रदान करेगा.PM Modi China Visit

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *