अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर PM मोदी ने श्रीनगर में डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया। PM ने कहा कि योग से हमें जो शक्ति मिलती है, श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं। PM नरेंद्र मोदी ने आज 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को श्रीनगर में मनाया। यहां शेर-ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में योग दिवस समारोह को संबोधित करते PM मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुझे योग और साधना की भूमि कश्मीर में आने का सौभाग्य मिला है। योग से हमें जो शक्ति मिलती है, श्रीनगर में हम उसे महसूस कर रहे हैं।
Read Also: CM केजरीवाल की जमानत के विरोध में ED के हाई कोर्ट पहुंचने पर AAP नेताओं ने क्यों उठाए सवाल ?
PM मोदी ने इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि योग की यात्रा लगातार जारी है। आज दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। योग केवल विद्या ही नहीं विज्ञान है। आज सूचना संसाधनों की बाढ़ है। PM हुए देख सकते हैं। योग सीखने के लिए दुनिया भर से लोग भारत आ रहे हैं। साथ ही कहा कि पिछले वर्ष मुझे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, यूएसए में योग दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने का अवसर मिला था। इस कार्यक्रम में 130 से अधिक देशों के लोगों ने भाग लिया।
Read Also: Jhajjar: झज्जर के गांव चांदोल में मंदिर के पुजारी की तेजधार हथियार से की हत्या
बारिश के चलते श्रीनगर के एसकेआईसीसी हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। PM मोदी का यह कार्यक्रम पहले डल झील के किनारे 6:30 बजे होना था। लेकिन बारिश की वजह से इसे हॉल में शिफ्ट कर दिया गया। यह करीब 8 बजे शुरू हो पाया। योगाभ्यास के बाद PM मोदी योग से जुड़े लोगों से मिले और उनके साथ सेल्फी भी ली। PM मोदी ने कश्मीरी महिलाओं के साथ संवाद करते हुए सेल्फी ली, PM को अपने बीच देख लोग भी उत्साहित हो उठे। लोगों ने ताली बजाकर PM का अभिवादन किया।
PM मोदी ने दुनिया भर के लोगों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि दस साल पहले मैंने संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। भारत के प्रस्ताव को 177 देशों ने समर्थन दिया,जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
