MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के झाबुआ का दौरा किया और 7,550 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया।प्रधानमंत्री ने लगभग दो लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान योजना के तहत आहार अनुदान की मासिक किस्त जारी की।योजना के तहत जनजातियों महिलाओं को पौष्टिक खाने के लिए 1,500 रुपये हर महीने दिए जाते है।
Read also-कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ रायगढ़ पहुंची
पीएम मोदी ने ‘स्वामित्व योजना के तहत 1.75 लाख ‘अधिकार अभिलेख’ (भूमि अधिकारों का रिकॉर्ड) भी वितरित किए।प्रधानमंत्री ने टंट्या भील विश्वविद्यालय की आधारशिला भी रखी।170 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाला ये विश्वविद्यालय छात्रों के विकास के लिए विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएगा।
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री: कुछ लोग कह रहे हैं कि मोदी मध्य प्रदेश में झाबुआ से लोकसभा की लड़ाई का आगाज करेगा। मैं बताना चाहता हूं कि मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए नहीं आया है, मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी एमपी की जनता जनार्दन का आशीर्वाद लेने आया है।”( SOURCE PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
