PM नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वो आशावादी हैं कि कपड़ा क्षेत्र 2030 की समय सीमा से पहले नौ लाख करोड़ रुपये के वार्षिक निर्यात लक्ष्य को हासिल कर लेगा। आम बजट 2025 में कपास की उत्पादकता बढ़ाने के लिए खासतौर से अतिरिक्त-लंबी स्टेपल किस्मों की पांच वर्षीय कपास मिशन की घोषणा को देखते हुए ये जरूरी हो जाता है। सरकार ने राष्ट्रीय कपास प्रौद्योगिकी मिशन के लिए 500 करोड़ रुपया आवंटित किया है।
Read Also: BJP: बजट में विकसित भारत की रूपरेखा : बिप्लब देब
भारत टेक्स 2025 में PM मोदी ने कहा कि ये देश के लिए संतोष की बात है कि हमने जो बीज रोपा है, आज वो वटवृक्ष बनने की राह पर तेज गति से बढ़ रहा है। भारत टेक्स अब एक मेगा ग्लोबल टेक्सटाइल इवेंट बन रहा है। इस बार वैल्यू चेन का पूरा स्पेक्ट्रम, इससे जुड़े 12 समूह एक साथ यहां हिस्सा ले रहे हैं। एक्सेसरीज, गार्मेंट, मशीनरी, कैमिकल और डायस का भी प्रदर्शन किया गया है।
Read Also: पंजाब युवा कांग्रेस ने निर्वासित युवाओं के साथ अमानवीय व्यवहार के खिलाफ अमृतसर में किया विशाल विरोध प्रदर्शन
PM मोदी ने साथ ही कहा कि भारत टैक्स दुनिया भर के पॉलिसी मेकर, CEO और इंडस्ट्रीज लीडर्स के लिए इंगेजमेंट, कोलैबोरेशन और पार्टनरशीप का एक बहुत ही मजबूत मंच बन रहा है। आज भारत टैक्स में 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं और कुछ साथियों ने मुझे कहा कि साहब हमें एक फैक्ट्री लगानी है एवरेज 70-75 करोड़ रुपया लगता है औऱ हम हजार-दो हजार लोगों को काम देते हैं।
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
