प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 21वें ASEAN-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओस रवाना हो गए हैं। विदेश मंत्रालय के अनुसार इस दो दिवसीय यात्रा पर PM मोदी लाओस की राजधानी वियनतियाने में रहेंगे। आशा है PM की ये यात्रा आसियान देशों के साथ संबंधों को और गहरा करेगी।
Read Also: रतन टाटा के निधन पर PM मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
PM मोदी ने लाओस यात्रा की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “21वें आसियान-भारत और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए लाओ पीडीआर के लिए रवाना हो रहा हूँ। यह एक विशेष वर्ष है क्योंकि हम अपनी एक्ट ईस्ट नीति के एक दशक को पूरा कर रहे हैं, जिसके कारण हमारे देश को काफी लाभ हुआ है। इस यात्रा के दौरान विभिन्न विश्व नेताओं के साथ विभिन्न द्विपक्षीय बैठकें और बातचीत भी होगी।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लाओस यात्रा आसियान देशों के साथ संबंधों को और गहरा करेगी। लाओस रवाना होने से पहले अपने जारी एक बयान में मोदी ने कहा कि भारत इस साल ‘‘एक्ट ईस्ट’’ नीति का दशक पूरा कर रहा है। मैं आसियान नेताओं के साथ हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी में प्रगति की समीक्षा करूंगा और हमारे सहयोग की भविष्य की दिशा तय करूंगा।
उन्होंने कहा कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करेगा। PM मोदी ने कहा, ‘‘मैं लाओ पीडीआर नेतृत्व के साथ अपनी बैठकों को लेकर आशान्वित हूं ताकि हमारे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया जा सके।’’
Read Also: Women’s T20 World Cup 2024: भारतीय टीम ने श्रीलंका को 82 रनों से दी मात
PM मोदी लाओस के प्रधानमंत्री सोनेक्से सिफनाडोन के निमंत्रण के चलते दो दिवसीय यात्रा पर गुरुवार को वियनतियाने के लिए रवाना हुए हैं। आसियान-भारत सम्मेलन में PM मोदी 10वीं बार हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वे आसियान देशों के अन्य शासनाध्यक्षों के साथ भारत और आसियान के बीच संबंधों की प्रगति की समीक्षा करेंगे और परस्पर संबंधों की दिशा भी तय करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter