PM Modi met Malaysian PM Ibrahim: विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और मलेशिया में उग्रवाद और कट्टरवाद का मुद्दा प्रधानमंत्री मोदी और उनके मलेशियाई समकक्ष अनवर इब्राहिम के बीच बातचीत में खास तौर पर शामिल रहा। विदेश मंत्रालय के सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने मंगलवार 20 अगस्त को बताया कि दोनों नेता इन मुद्दों को एक तरह से देखते हैं और जानते हैं कि इनका समाधान करना अहम है।
Read Also: राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया हरित परिवर्तन के लिए अहम खनिजों पर ज्यादा ध्यान देने पर जोर
बता दें, अनवर इब्राहिम ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पहली भारत यात्रा पर सोमवार 19 अगस्त की रात पहुंचे। उनकी ये यात्रा तीन दिनों की है। मजूमदार ने कहा कि दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग को लेकर भी चर्चा की और इस बात पर भी चर्चा की कि मलेशिया किस तरह रक्षा उपकरणों के निर्यात के लिए भारत की ओर देख सकता है।
Read Also: स्त्री 2 कर रही लगातार कमाल, मंडे स्क्रीनिंग टेस्ट में भी बिखेरा जलवा
भारत और मलेशिया ने मंगलवार 20 अगस्त को अपने संबंधों को व्यापक रणनैतिक साझेदारी तक बढ़ा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मलेशियाई समकक्ष अनवर इब्राहिम ने व्यापार, निवेश और रक्षा सहित कई सेक्टरों में सहयोग बढ़ाने पर फोकस करते हुए बातचीत की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter