(अजय पाल): पीएम मोदी ने शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों के साथ नए संसद भवन की कैंटीन में लंच किया। इस दौरान विभिन्न दलों के आठ सांसदों को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया। इन सभी सासदों को लंच की जानकारी दोपहर को फोन आने के बाद दी गई थी। जैसे ही इन सांसदों को लंच की जानकारी मिली।सभी सांसद खुशी से झूम उठे।
‘मैं आज आप सभी को पनिशमेंट देने वाला हूं – बता दें कि पीएम मोदी ने सभी आठ सांसदों को लंच करने से पहले कहा कि चलिए आपको एक सजा देनी है। इसके बाद पीएम मोदी सभी सासदों को अपने साथ लेकर संसद भवन की कैंटीन पहुंचे। जहां उन्होंने सभी के साथ दोपहर का खाना खाया।पीएम मोदी ने सभी सांसदों के साथ संसद कैंटीन में शाकाहारी भोजन व रागी के लड्डू का सेवन किया । पीएम मोदी ने भाजपा सांसद हीना गावित एस.फांगनोन कोन्याक टीडीपी सांसद राममोहन नायडू बसपा सांसद रितेश पांडे और बीजद सांसद सस्मित पात्रा के साथ दोपहर का भोजन किया। ।
Read also-BJP ने कल संसद के दोनों सदनों के लिए व्हिप किया जारी, राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पास होगा
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
