(अजय पाल)PM Modi Speech:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 72 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय के सामने स्थित पार्क में इस विशाल प्रतिमा को स्थापित किया गया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज हम सबके प्रेरणास्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती का पावन अवसर, एक प्रेरक अवसर, हम सबके लिए हमेशा प्राणशक्ति देता आया है।
दीनदयाल उपाध्यायजी के विचारों को लेकर हम जी रहे हैं- पीएम मोदी ने कहा कि मुझे हमेशा एक बात का गर्व होता है कि जिस दीनदयाल उपाध्यायजी के विचारों को लेकर हम जी रहे हैं, मेरे लिए वो बहुत महान व्यक्तित्व, उनके चरणों में बैठने का सौभाग्य मिलना अपने आप में बहुत ही बड़ी बात है।
Read also-बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए में वापसी की अटकलों को खारिज किया
प्रतिमा का लोकार्पण किया-पीएम मोदी ने कहा कि कभी-कभी लगता है कि उनका जीवन भी रेल की पटरी से जुड़ा हुआ था और मेरा भी जीवन रेल की पटरी से जुड़ा रहा है. मैं सुबह उस पवित्र स्थान पर से आज सीधा यहां आया हूं और ये शाम मुझे दिल्ली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में उनकी प्रतिमा का लोकार्पण करने का अवसर मिला है.यह अद्भुत और सुखद है।बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश और राजस्थान के दौरे पर थे. इस दौरान पीएम मोदी ने जयपुर में बीजेपी की संकल्प महासभा को संबोधित किया. वहीं पीएम मोदी ने जयपुर जिले के धानक्या गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

