PM Modi की कुवैत के अमीर के साथ बातचीत, दोनों देशों ने रणनैतिक साझेदारी पर दिया जोर

PM Modi Visit Kuwait: PM Modi's conversation with the Emir of Kuwait, both countries emphasized on strategic partnership, Pm modi kuwait visit, pm modi meets kuwait leaders, pm modi, prime minister of india, kuwaiti leaders, international news, world news, World News in Hindi, World News in Hindi, World Hindi News, PM Modi Kuwait, Kuwait visit Ameer Sheikh, #NarendraModi, #kuwait, #kuwaitcity, #politics, #PoliticalNews, #LatestNews, #international

PM Modi Visit Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के साथ बातचीत होने के बाद भारत और कुवैत ने रविवार को अपने संबंधों को रणनैतिक साझेदारी तक बढ़ाया। दोनों नेताओं ने अपनी चर्चा में सूचना प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स, फिनटेक, बुनियादी ढांचे और सुरक्षा के क्षेत्रों में संबंधों को बढ़ावा देने पर फोकस किया।

Read Also: पश्चिम बंगाल पुलिस को मिली कामयाबी, दक्षिण 24 परगना से एक और आतंकी गिरफ्तार

PM Modi ने ‘एक्स’ पर किए पोस्ट में अमीर के साथ अपनी मुलाकात को ‘बेहद शानदार’ बताया। उन्होंने कहा, “कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल सबा के साथ बैठक शानदार रही। हमने फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की।” उन्होंने कहा, “हमारे देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों के अनुरूप हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर तक बढ़ाया है और मैं आशा करता हूं कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती और भी अधिक मजबूत होगी।”

बता दें, PM Modi शनिवार 21 दिसंबर को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे, जो बीते 43 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। प्रधानमंत्री ने यहां पर क्राउन प्रिंस शेख सबा अल-खालिद अल-सबा से भी मुलाकात की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री और अमीर के बीच बातचीत भारत-कुवैत संबंधों को ”नई ऊंचाइयों” पर ले जाने के तरीके तलाशने पर फोकस रही। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने कुवैत में भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए अमीर के प्रति आभार व्यक्त किया।”

Read Also: संभल में मिली प्राचीन बावड़ी, खुदाई का काम जारी

शनिवार 21 दिसंबर को पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित किया और भारतीय श्रमिक शिविर का दौरा किया। भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है। इससे पहले साल 1981 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कुवैत की यात्रा की थी। वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत-कुवैत के बीच 10.47 बिलियन अमेरिकी डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार हुआ है। कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चा तेल आपूर्तिकर्ता है, जो देश की तीन फीसदी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करता है। कुवैत में भारतीय निर्यात पहली बार दो बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जबकि भारत में कुवैत निवेश प्राधिकरण द्वारा निवेश 10 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक हो गया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *