Madhya Pradesh: बजरंगबली के लिए बनाया गया 1 टन लड्डू, जानें खासियत

Madhya Pradesh: One ton laddu prepared in the famous Pachamatha temple of Jabalpur, 1 ton laddu made for Bajrangbali, know its specialty

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) के पचमठा हनुमान मंदिर (Pachmatha Hanuman Temple) में एक टन का लड्डू तैयार किया गया है। खास तौर से बनाए गए लड्डू का भोग मंगलवार यानी आज 23 अप्रैल को हनुमान जयंती पर चढ़ाया जाएगा। लघु काशी या छोटी काशी के नाम से मशहूर मंदिर में हर साल पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जाती है।

Read Also: बीजेपी ने कर्नाटक के बागी नेता ईश्वरप्पा को छह साल के लिए निष्कासित किया

हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। विशाल लड्डू को देखने के लिए इस साल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के पहले से श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। मंदिर में भगवान हनुमान को 1100 किलो का लड्डू चढ़ाने का सिलसिला तीन साल पहले शुरू हुआ। मंदिर से जुड़े लोगों का कहना है कि हनुमान जी के प्रति भारी श्रद्धा की वजह से उन्होंने ये पहल शुरू की।

Read Also: पहले चरण में बीजेपी का प्रदर्शन रहा खराब; प्रधानमंत्री अपने बयानों से माहौल खराब कर रहे हैं – जयराम रमेश

लड्डू बनाने का खास सांचा हर साल नागपुर से मंगाया जाता है। जिस कढ़ाई में लड्डू तैयार किया जाता है, वो गुजरात (Gujrat) से आती है। हनुमान जयंती भगवान हनुमान के जन्मदिन का त्योहार है। मंगलवार को पूरे देश में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जा रही है। पचमठा हनुमान मंदिर के पुजारी अभिषेक शर्मा का कहना है कि हनुमान जयंती में प्रभु को लड्डू प्रिय है। हनुमान सेवा समिति द्वारा विगत कई वर्षों से हनुमान जयंती बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। ये महालड्डू प्रसादम का तीसरा वर्ष है। तीन वर्ष से ये भोग लगाया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *