Pm Modi Visit Ukraine: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की पहली यूक्रेन (Ukraine) यात्रा से वहां भारतीय छात्रों में खुशी है। उन्हें उम्मीद है कि वे यूक्रेन के राष्ट्रपति वलादिमिर जेलेंस्की के साथ छात्रों की परेशानियां दूर करने पर बातचीत करेंगे। PM मोदी 10 घंटे की अपनी यात्रा ट्रेन से पूरी करने के बाद आज यानी शुक्रवार 23 अगस्त को यूक्रेन पहुंच गए हैं।
Read Also: दिल्ली पुलिस ने किया Al-Qaeda Module का भंडाफोड़, तीन राज्यों से 11 आरोपी गिरफ्तार
फरवरी 2022 में रूस-यूक्रेन वॉर शुरू होने के बाद छात्रों को अपनी पढ़ाई रोकनी पड़ी थी। अब उन्हें पढ़ाई पूरी करने में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत, यूक्रेन और रूस दोनों के साथ अपने संबंधों को संतुलित करना चाहता है, इसलिए छात्रों को उम्मीद है कि इस अहम यात्रा में उनके लिए भी समाधान निकले। MBBS छात्राओं का कहना है कि अभी इंडिया में जाने में दिक्कत आती है। पहले सीधे चले जाते थे, अब हंगरी से जाना पड़ता है। अगर वॉर खत्म हो गया तो सभी को बेनिफिट है। हमें उम्मीद है कि PM मोदी इसे बंद करवा सकते हैं।
Read Also: Madhya Pradesh: दतिया में सड़क हादसा, तीन की मौत
उन्होंने कहा कि वार की वजह से हमारी पढ़ाई बहुत डिस्टर्ब हुई है। बहुत छात्रों को ट्रांसफर लेना पड़ा, जैसी एनएमसी ने हमारे लिए बहुत दिक्कत खड़ी की है, जिसके कारण बच्चों को प्रोटेस्ट करना पड़ा। उन्होंने PM मोदी से उम्मीद जाताते हुए कहा कि हमें थोड़ी उम्मीद रहेगी कि PM मोदी बच्चों के लिए कुछ करें, रूल कम करवाएं और यहां पर छात्राओं की हेल्प करें।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter