Jammu Kashmir Polls: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन पर गर्व है।पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “मुझे जम्मू कश्मीर में बीजेपी के प्रदर्शन पर गर्व है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने हमारी पार्टी को वोट दिया और हम पर भरोसा किया। मैं लोगों को आश्वासन देता हूं कि हम जम्मू कश्मीर के कल्याण के लिए हम काम करते रहेंगे। मैं हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत की भी तारीफ करता हूं।”
Read Also: पूरी तरह से आत्मनिर्भर वायु सेना की दिशा में कोशिश करनी चाहिए- एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह
पीएम ने कही ये बात- जम्मू कश्मीर में बीजेपी 29 सीटें जीत रही है।पीएम ने चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी बधाई दी।उन्होंने लिखा, “मैं जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए जेकेएनसी को बधाई देना चाहता हूं।
@JKNC_”
बेहतर रहा BJP का प्ररदर्शन – फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस इन चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। NC ने कांग्रेस (6 सीटें) के साथ मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है ।भारतीय जनता पार्टी भले ही कुल सीटों के मामले में दूसरे नंबर पर आई हो, उसने जम्मू में इस बार बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन किया ।
Read Also: कांग्रेस की विनेश फोगाट ने जुलाना में मतगणना केंद्रों का किया दौरा
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter