प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर रहेंगे। पहले वह भावनगर में भव्य रोड शो करेंगे, फिर कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही PM मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। Gujarat
Read Also:ट्रंप ने बदले H-1B वीजा के नियम, 100,000 डॉलर की फीस वसूलेगा अमेरिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में “समुद्र से समृद्धि” कार्यक्रम में भाग लेंगे और भावनगर से 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही PM मोदी एक ग्रीनफील्ड औद्योगिक शहर के रूप में परिकल्पित धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे, एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और बाद में लोथल स्थित राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर का दौरा करेंगे। Gujarat
PM मोदी के इस दौरे को लेकर जारी बयान में कहा गया है कि समुद्री क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी 7,870 करोड़ रुपये से अधिक की समुद्री क्षेत्र से संबंधित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। Gujarat
वह इंदिरा डॉक पर मुंबई अंतर्राष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और कोलकाता के श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर एक नए कंटेनर टर्मिनल और संबंधित सुविधाओं, पारादीप बंदरगाह पर एक नए कंटेनर बर्थ, कार्गो हैंडलिंग सुविधाओं और संबंधित विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। समग्र और सतत विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी केंद्र और राज्य सरकार की 26,354 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
Read Also: Gold Price Today: बाजार में सोने-चांदी की चमक बढ़ी, सोना ₹800 उछला, चांदी ₹500 मजबूत
वह छारा बंदरगाह पर HPLNG पुनर्गैसीकरण टर्मिनल, गुजरात IOCL रिफाइनरी में एक्रिलिक और ऑक्सो अल्कोहल परियोजना, 600 मेगावाट ग्रीन शू पहल, किसानों के लिए PM-KUSUM 475 मेगावाट कंपोनेंट सी सौर फीडर, 45 मेगावाट बडेली सौर पीवी परियोजना, धोरडो गाँव के पूर्ण सौरीकरण आदि का उद्घाटन करेंगे। Gujarat