9वें पी20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन से पहले होगी LiFE के बारे में संसदीय मंच की बैठक, जानिए क्या होगा खास ?

(प्रदीप कुमार ):प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी 13 अक्तूबर, 2023 को 9वें पी20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। जी20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों के अलावा आमंत्रित देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारी भी शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। 9वें पी-20 शिखर सम्मेलन से पहले कल 12 अक्तूबर, 2023 को LiFE (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के बारे में संसदीय मंच की बैठक होगी । LiFE मूवमेंट, माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जून 2022 में शुरू किया गया एक विश्वव्यापी प्रयास है जो पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के समर्थन और हमारे पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति समर्पित है ।LiFE के बारे में संसदीय मंच की बैठक में G-20 देशों के सांसदों के साथ-साथ आमंत्रित देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के पदाधिकारी पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को प्रोत्साहित करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।यह मंच बहुत महत्वपूर्ण है, जिससे सांसदों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली को बढ़ावा देने के बारे में विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके अलावा, यह मंच LiFE आंदोलन और इसके व्यापक उद्देश्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।ब्राज़ील के चैंबर ऑफ डेप्युटीज़ के प्रेसिडेंट, महामहिम श्री आर्थर सीज़र परेरा डी लीरा; हाउस ऑफ कॉमन्स के स्पीकर, महामहिम सर लिंडसे हॉयल; पैन अफ्रीकी यूनियन के प्रेसिडेंट, महामहिम डॉ. अशेबीर डब्ल्यू गायो; मेक्सिको की सीनेट की प्रेसिडेंट, सुश्री एना लिलिया रिवेरा रिवेरा; कोरिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के स्पीकर, किम जिन-प्यो; दक्षिण अफ्रीका की नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोविंसेस के चेयरपर्सन, महामहिम अमोस मासोंडो; ओमान की स्टेट काउंसिल के चेयरमैन, महामहिम शेख अब्दुलमलिक अब्दुल्ला अल खलीली; आईपीयू के प्रेसिडेंट, महामहिम दुआर्ते पचेको शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज भारत पहुंचे है ।बांग्लादेश की संसद की स्पीकर, डॉ. शिरीन शर्मिन चौधरी 10 अक्तूबर, 2023 को आई थीं । ऑस्ट्रेलिया की सीनेट की प्रेसिडेंट, माननीय सीनेटर सुश्री सू लाइन्स और ऑस्ट्रेलिया के हाउस ऑफ रेप्रेसेंटेटिव्स के स्पीकर, माननीय मिल्टन डिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 07 अक्तूबर 2023 को नई दिल्ली पहुंचे।पैन अफ्रीकी संसद के अध्यक्ष भारत में आयोजित पी-20 शिखर सम्मेलन में पहली बार भाग लेंगे।इस शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली के यशोभूमि, द्वारका में नवनिर्मित भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) में किया जाएगा।शिखर सम्मेलन के साथ ही, ‘लोकतंत्र की जननी’ नामक एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत की प्राचीन और सहभागितापूर्ण लोकतांत्रिक परंपराओं पर प्रकाश डाला जाएगा ।शिखर सम्मेलन के समापन पर, लोक सभा अध्यक्ष, श्री ओम बिरला 14 अक्तूबर, 2023 को समापन भाषण देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *