प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बृहस्पतिवार को नई शिक्षा नीति की आधारशिला रखने के साथ ही लोगों को नई सौगात देने के लिए वाराणसी आ गए है। करीब सवा चार घंटे के दौरे में पीएम मोदी (PM Modi) सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए मिड डे मील बनाने वाली अक्षय पात्र रसोई का उद्घाटन किया है। और 1774.34 सौ करोड़ की परियोजनाओं का काशी वासियों को सौगात देंगे। देर शाम वे यहां से रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) दोपहर करीब दो बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें। जहाँ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया, उसके बाद एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन आएं। यहां से सड़क मार्ग से अर्दली बाजार स्थित एलटी कालेज परिसर पहुंचे और अक्षय पात्र किचन का उद्घाटन किया। अक्षय पात्र में एक दिन में लाखों बच्चों का मिड डे निल तैयार किया जाता है। यहां वे 20 छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उनके साथ ही मिड डे मील का स्वाद भी चखा। यहां से वे सड़क मार्ग से ही सिगरा स्थित रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर के लिए निकल गए ,जहाँ वह नई शिक्षा निति की आधारशिला रखेंगे।
Read also: सत्येंद्र जैन को मंत्रिपद से हटाने की मांग वाली याचिका दायर, सुनवाई आज
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) करीब 4.15 घंटे तक वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान वह सिगरा स्टेडियम में 1774.34 करोड़ की 43 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर करीब बीस हजार लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में देशभर के शिक्षाविदों के अखिल भारतीय शिक्षा समागम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम में देशभर के संस्थान अपने संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के कार्यान्वयन की प्रगति का विवरण प्रस्तुत करेंगे। तीन दिवसीय शिक्षा समागम में नौ विषयों पर पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) के मार्गदर्शन के बाद नई शिक्षा नीति को शैक्षणिक संस्थानों में लागू करने पर मंथन किया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

