दक्षिण अफ्रीका के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, ब्रिक्स समिट में लेंगे भाग

(अजय पाल)BRICS Summit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में होने वाले 15वें ब्रिक्स समिट (BRICS) में शामिल होने के लिए 22 से 24 अगस्त तक यहां के दौरे पर रहेंगे. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग  भी इस समिट में हिस्सा लेंगे विदेश मंत्रालय ने आगे बताया कि पीएम मोदी शुक्रवार (25 अगस्त) को ग्रीस के दौरे पर प्रधानमंत्री किरियोकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर जाएंगे. ग्रीस की यात्रा 40 साल बाद देश के प्रधानमंत्री करेंगे।

BRICS की कब हुई थी स्थापना-ब्रिक्स की स्थापना जून 2006 में हुई थी. पहले ब्रिक्स में चार देश शामिल थे जिससे इसका नाम ब्रिक (BRIC) था. शुरुआत में इसमें ब्राजील, रूस, भारत और चीन शामिल थे. साल 2010 में इस संगठन में दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हो गया. जिसके बाद इस संगठन का नाम बदल गया. ये BRIC से बदलकर BRICS हो गया

Read also-जाति आधारित गणना के सर्वे का निजी डेटा सार्वजनिक नहीं करेगी-बिहार सरकार

क्या है BRICS? ब्रिक्स दुनिया की 5 प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं के संगठन का एक नाम है. इस संगठन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं ब्रिक्स संगठन एक बहुपक्षीय मंच है जिसमें दुनिया की 5 अहम उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं शामिल हैं. जिसमें दुनिया की जनसंख्या का 41 फीसदी, वैश्विक जीडीपी का करीब 24% और विश्व व्यापार में 16% भाग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *