देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और सुरक्षा के पूरे चाक-चौबंद हैं। वहीं दिल्ली में लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगातार सातवीं बार 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाएगा और यहीं से वह देशवासियों को संबोधित भी करेंगे। इसी के साथ सबसे अधिक बार लाल किले पर तिरंगा फहराने का सौभाग्य हासिल करने वाले प्रधानमंत्रियों की सूची में वे चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। लेकिन इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह पर कोरोना का असर देखने को मिल रहा है और जिसके चलते अबकी बार वो रौनक देखने को नहीं मिलेगी जो हमेशा देखने को मिलती थी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर लाल किले और उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा का घना पहरा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों की पैनी नजर है। बिना अनुमति के कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। लाल किले पर कल पीएम मोदी झंडा रोहण कर देश को संबोधित करेंगे। कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले सभी जवान पहले से ही क्वांरटीन हैं। कोरोना के मद्देनजर लाल किले पर भी खास इंतजाम किए गए हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर ये है प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का शेड्यूल-
स्वतंत्रता दिवस को लेकर पीएम मोदी के कार्यक्रम की बात करें तो वह 7 बजे यमुना नदी के पश्चिमी किनारे पर स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचेंगे और वहां करीब 8 से 10 मिनट रहेंगे और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। करीब 7.18 बजे पीएम मोदी लाल किला स्थित लाहौर गेट पहुचेंगे, जहां पर रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव उनका स्वागत करेंगे।
पीएम मोदी को इसके बाद गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। फिर रक्षा सचिव GOC दिल्ली एरिया से पीएम का परिचय कराएंगे और इसके बाद 7.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र ध्वज तिरंगे को फहराएंगे। इसके उपरांत सुरक्षा बलों के जवान पीएम और राष्ट्र ध्वज तिरंगे को सलामी देंगे। ध्वजारोहण होने के बाद सेना का बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएगा और फिर पीएम मोदी को 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी। लेकिन कोरोना के चलते इस बार लोगों को वह रौनक देखने को नहीं मिलेगी, जो हमेशा मिलती थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

