( सत्यम कुशवाह ) अयोध्या- उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर भव्य राम मंदिर उद्घाटन समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं इसके दूसरी ओर इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या रेलवे स्टेशन और श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले हैं। जिसकी तैयारियां भी जोरों-शोरों पर चल रही हैं।
आपको बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी नए साल 2024 के पहले महीने जनवरी की 22 तारीख को अपने हाथों से राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की सुंदर प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। पूजन को अंतिम काल 12 बजे शुरू हो जाएगा और 1 बजे तक रामलला विधिवत रूप से अपने उचित आसन पर विराजमान हो जाएंगे। ये दिन और समय भारत ही नहीं समस्त जगत के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होगा। क्योंकि वर्षों के लंबे इंतजार के बाद राम भक्तों का सपना साकार होने जा रहा है। मंदिर के भूतल का कार्य पूरा हो चुका है, शेष भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य विधिवत रूप से संपन्न होने तक निरंतर चलता रहेगा। राम मंदिर निर्माण कार्य में जुटे तमाम मजदूर और कार्यकर्ता अपने जीवन को धन्य मान रहे हैं कि उन्हें रामकाज को करने का मौका मिला।
Read Also: WFI विवाद के बीच राहुल गांधी ने छारा गांव पहुंचकर की बजरंग पूनिया और अन्य पहलवानों से मुलाकात
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को अयोध्या रेलवे स्टेशन के होने जा रहे उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया है। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी राम नगरी अयोध्या के लोगों को भव्य ‘अयोध्या रेलवे स्टेशन’ और श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सौगात देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी यहां वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस समेत कुल 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
