PM Modi News: पीएम मोदी अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को हरियाणा का दौरा करेंगे। पीएम मोदी हरियाणा में राज्य को कई बड़ी सौगात देंगे ।पीएम हिसार से अयोध्या के लिए वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही वो हिसार हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी करेंगे। आपको बता दें कि पीएम मोदी के दौरे को लेकर लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मामले को गंभीरता से लेते हुए ड्रोन रूल 2021 के तहत रेड जोन घोषित किया गया है।
Read Also: भद्रवाह के सुबर-नाग मंदिर में मनाई गई नाग बैसाखी, वसंत ऋतु के स्वागत का त्योहार
भारी वाहनों के आगमन पर रहेगा प्रतिबंध- प्रधानमंत्री रैली की मद्देनजर राज्य में 13 अप्रैल की शाम सात बजे से 14 अप्रैल की शाम सात बजे तक यमुनानगर व जगाधरी शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए बीएनएसएस की धारा 163 के आदेश जारी किया गया है।यमुनानगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर पीएम जनता को संबोधित भी करेंगे.