( सत्यम कुशवाह ) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने 73वें जन्मदिन के मौके पर सौगात पर सौगात प्रदान की हैं। पीएम ने हाईटेक यशोभूमि के उद्घाटन के साथ विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की है। वहीं द्वारका सेक्टर-21 से नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25’ तक मेट्रो लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन किया है।
आपको बता दें, पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो का सफर कर यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक पहुंचे। इस दौरान मेट्रो के सफर में उन्होंने आम लोगों से भी मुलाकात की और हंसी ठिठोली की। वह बच्चों को दुलारते हुए भी नजर आए। वहीं लोगों ने पीएम मोदी के साथ खूब सेल्फी भी क्लिक कीं। इसके बाद पीएम मोदी ने दिल्ली को तोहफा देते हुए द्वारका सेक्टर-21 से नए मेट्रो स्टेशन ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25’ तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। PM मोदी
Read Also: New Parliament Tiranga: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कर कमलों द्वारा देश की नई संसद के ‘गज द्वार’ पर फहराया गया तिरंगा
इसके बाद पीएम मोदी ने हाईटेक तकनीक से लैस दुनिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर भारत के यश को प्रदर्शित “यशोभूमि” को देश को समर्पित कर दिया। सरकार ने इसे लगभग 5400 करोड़ रुपये में बनाया। यह कन्वेंशन सेंटर 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैला है और दुनिया के सबसे बड़े MICE स्थानों में से एक होगा। वहीं विश्वकर्मा जयंती और अपने जन्मदिवस के सुअवसर पर यशोभूमि में भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर 13 हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ विश्वकर्मा योजना का भी शुभारंभ किया है। ये कदम पारंपरिक कारीगरों व शिल्पकारों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु लिया गया था, जिसे आज सिद्ध कर रहे हैं पीएम मोदी!
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
