तेलंगाना में कांग्रेस ने झोंकी ताकत, प्रियंका गांधी ने बीआरएस सरकार पर जमकर किए हमले

( प्रदीप कुमार )- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने तेलंगाना में कहा कि बीआरएस सरकार ने घोटालों से जनता के हजारों करोड़ रुपए लूटे हैं। कांग्रेस ने तेलंगाना का सपना पूरा किया और अब कांग्रेस ही तेलंगाना को सम्मान दिलाएगी। कांग्रेस किसानों, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, महिलाओं और गरीबों की सरकार चलाएगी।

रोड शो और जनसभाओं में उमडी भारी भीड़ के बीच प्रियंका गांधी ने कहा कि यह जनसैलाब उस बदलाव की दस्तक है, जो तेलंगाना में आने जा रहा है। प्रदेश की जनता अपने बेहतर भविष्य के लिए गारंटियों वाली कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। जनता बड़े बदलाव के लिए तैयार है। प्रियंका गांधी ने अपने भाषण में अपनी माता सोनिया गांधी से शुक्रवार को फोन पर हुई बातचीत का भी हवाला दिया।

प्रियंका ने कहा कि जनता ने तेलंगाना को अपनी मेहनत से बनाया, लेकिन यहां बीते दस साल से केसीआर की भ्रष्ट सरकार चल रही है। बीआरएस सरकार की नीयत और नीति ठीक नहीं है। तेलंगाना में बड़े-बड़े प्रोजेक्टों में घोटाले हुए। हजारों करोड़ रुपए लूटे गए। जनता से रिश्वत मांगी जाती है। बीआरएस नेता अपने बड़े-बड़े महलों और फार्म हाउस से निकलते नहीं हैं।

बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि बीआरएस सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिला। युवा मेहनत करते हैं, मगर पेपर लीक हो जाता है। भर्तियों में भ्रष्टाचार होता है। तेलंगाना के आंदोलन में जिन नौजवानों ने शहादत दी थी, आज उनके माता-पिता पर क्या गुजर रही होगी, जब वे देखते होंगे कि यहां लाखों युवा बेरोजगार हैं। उनके बच्चों ने इसलिए जान दी थी, ताकि आपका सपना पूरा हो सके, आपके लिए रोजगार के अवसर हों, आपका भविष्य सुधर पाए।

Read Also: राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 का मतदान संपन्न, मतपेटियों में कैद हुई किस्मत 3 दिसंबर को खुलेगा पिटारा !

प्रियंका गांधी ने कहा कि कल वह एक बहन के घर गई थी। उन्होंने उन्हें अपना घर दिखाया और कहा कि अभी घर पूरा नहीं बना है। क्योंकि बीआरएस ने कहा था पैसा दिलवाएंगे, लेकिन वह पैसा नहीं मिला। मैंने उनसे पूछा कि किसको वोट देंगी? उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस को दूंगी। इससे उन्हें (प्रियंका गांधी) खुशी तो हुई, लेकिन दुख भी हुआ कि आज की राजनीति में नेता अपने वादों को भूल गए हैं। बीआरएस सरकार में सिर्फ नेताओं और अमीरों का फायदा हुआ, गरीबों का फायदा नहीं हुआ।

प्रियंका ने कहा कि आज तेलंगाना का किसान परेशान है। किसानों के कर्ज माफ़ नहीं किए गए। किसान महंगाई का सामना कर रहे हैं। किसानों को फसल का दाम नहीं मिल रहा है। मगर किसानों को सरकार से कोई मदद नहीं मिलती।

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस की छह गारंटियां गिनाई और कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर दलित एवं आदिवासियों के लिए वन अधिकार कानून लागू होगा। योग्य लोगों को पट्टे दिए जाएंगे। एससी-एसटी परिवारों को 12 लाख रुपए की मदद मिलेगी। बीपीएल परिवार की लड़कियों को शादी के समय दस ग्राम सोना और एक लाख रुपए की मदद दी जाएगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *