पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति कार्टर के निधन पर PM मोदी का शोक संदेश, परिवार के प्रति जताई संवेदना

PM Modi's Post: PM Modi expressed grief over the demise of former US President Jimmy Carter, Pm modi, former us president jimmy carter, jimmy carter death, narendra modi, india us relations, india news, national news, India News in Hindi, Latest India News Updates, PM Modi, US President Jimmy Carter, Jimmy Carter, Narendra Modi, india us relations, #NarendraModi, #narendramodi_primeminister, #indian, #politics, #america, #PresidentoftheUnitedStates, #LatestNews, #socialmedia

PM Modi’s Post: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार यानी की आज 30 दिसंबर को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने जिमी कार्टर को महान दूरदर्शी राजनेता बताया, जिन्होंने वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए अथक कोशिश की थी।

Read Also: संदेशखाली पहुंचीं CM ममता बनर्जी, जन वितरण कार्यक्रम में लिया हिस्सा

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि, “अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन से बहुत दुःख हुआ। वे एक महान दूरदर्शी राजनेता थे, उन्होंने वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए अथक प्रयास किए । भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को बढ़ावा देने में उनका योगदान एक स्थायी विरासत छोड़ गया है। उनके परिवार, दोस्तों और अमेरिका के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।” दरअसल, अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार 29 दिसंबर को निधन हो गया, वे 100 साल के थे।

Read Also: हाथरस में दो वाहनों की टक्कर… 1 शख्स की मौत, 4 घायल

बता दें, जिमी कार्टर अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति थे और उन्होंने 1977 से 1981 तक इस पद पर कार्य किया था। उन्हें उनके मानवाधिकार और शांति के प्रयासों के लिए जाना जाता है। जिमी कार्टर के निधन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा, “जिमी कार्टर एक महान अमेरिकी और एक महान मानवाधिकार कार्यकर्ता थे। उनकी विरासत हमेशा हमारे साथ रहेगी।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *