(आकाश शर्मा)- PM MODI VISIT UPDATE-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 जुलाई को देश के चार राज्यों के दौरे पर होंगे। इस तूफानी यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश तथा उसके अगले दिन तेलंगाना और राजस्थान पर खत्म होगी। राज्यों को 50,000 करोड़ रुपए की सौगात देंगे।
प्रमुख दौरे की योजना –
7 जुलाई का दौरा
सबसे पहले पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाएंगे, जहां वह गीता प्रेस गोरखपुर के शताब्दी समारोह के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इस समारोह में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसी दिन शाम में वह करीब पांच बजे वाराणसी पहुंचेंगे। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
Read also-Shehnaaz Gill: प्यार में कई बार शहनाज गिल को मिले हैं धोखे, बोलीं- सबने मुझे डंप, मैंने किसी को नहीं
8 जुलाई का दौरा
अगले दिन प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे। वहां पीएम मोदी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएम मोदी इसी दिन शाम करीब सवा चार बजे बीकानेर पहुंचेंगे। राजस्थान में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कई अन्य परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
