आज यानि 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में खास कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमे मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी हिस्सा लेने वाले है । पीएम नरेंद्र मोदी लगभग 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जाने वाले शबद कीर्तन में शामिल होंगे और लगभग 3,000 बच्चों द्वारा किये जाने वाले ‘मार्च-पास्ट’ को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री लगभग 300 बाल कीर्तनियों द्वारा किए जाने वाले ‘शब्द कीर्तन’ में शामिल होंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री दिल्ली में लगभग इतने ही बच्चों द्वारा मार्च-पास्ट को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। Veer Bal Diwas in Delhi,
साहिबजादों के अनुकरणीय साहसकी कहानियों के बारे में नागरिकों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को अवगत कराने और एजुकेटेड करने के लिए केंद्र सरकार पूरे देश में इंटरैक्टिव और भागीदारी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस प्रयास में देश भर के स्कूलों और कॉलेजों में निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। रेलवे स्टेशनों, पेट्रोल पंपों, हवाईअड्डों आदि जैसे सार्वजनिक स्थलों पर डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। पूरे देश में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जहां गणमान्य व्यक्ति साहिबजादों की जीवन गाथा और बलिदान सुनाएंगे।
Read also:‘आप’ पार्षद पर लटकी तलवार, चुनाव रद्द करने के लिए दायर की गई याचिका
बता दें कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के दिन, 9 जनवरी 2022 को प्रधान मंत्री ने घोषणा की थी कि 26 दिसंबर को श्री गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी की शहादत को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
