PM Modi in Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में कहा कि केंद्र में तीसरे कार्यकाल में विपक्ष ने उनका मजाक उड़ाया था, लेकिन सरकार इससे पररेशान नहीं हुई और पहले 100 दिनों के लिए जो एजेंडा तय किया था, उसे पूरा करने के लिए आगे बढ़ी।
Read also-बैकफुट पर सीएम Mamata Banerjee, फिर बुलाई जूनियर डॉक्टरों की बैठक ,शर्तें भी रखी साथ
मेरा मजाक उड़ाने लगे- पीएम मोदी ने ये बात अहमदाबाद में 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद कही।अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान में पीएम मोदी ने कहा, “आपने देखा होगा, पिछले 100 दिन में न जाने कैसी-कैसी बातें होने लगी। इस दौरान मेरा मजाक उड़ाने लगे। मोदी का मखौल उड़ाने लगे।
Read also-Asian चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, चीन से होगी खिताबी भिड़ंत
मैं अपने रास्ते से भटकूंगा नहीं- भांति-भांति के तर्क-वितर्क बताते रहे। मजा लेते थे और मैंने तय किया था कि मैं एक भी जवाब नहीं दूंगा। जिस रास्ते पर मुझे देश के कल्याण के मार्ग पर चलना है। कितने ही प्रकार के हंसी-मजाक, ठीठोरापन होता रहे। मैं अपने रास्ते से भटकूंगा नहीं और आज मुझे खुशी है कि उन सब अपमान को पछाड़ते हुए देश के हर नागरिक, हर परिवार, हर वर्ग के कल्याण की गारंटी पक्की हो गई है। भारत के लिए ये समय भारत का गोल्डन पीरिएड है, भारत का अमृतकाल है। अगले 25 साल में हम अपने देश को विकसित बनाना है और इसमें गुजरात का बहुत बड़ी भूमिका है।”
