Poland: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर पोलैंड की राजधानी वारसॉ पहुंचे।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पोलैंड की उनकी पहली यात्रा द्विपक्षीय मित्रता को गति देगी और दोनों देशों के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। वो अपनी दो देशों की यात्रा के पहले चरण में यहां पहुंचे हैं। इसके बाद वो यूक्रेन की राजधानी कीव भी जाएंगे।
Read also-पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद लुसाने डायमंड लीग में चमक बिखेरने को तैयार Neeraj Chopra
प्रधानमंत्री मोदी की पोलैंड यात्रा पिछले 45 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड की पहली यात्रा है। पोलैंड में अपने प्रवास के दौरान मोदी राष्ट्रपति आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा से मिलेंगे और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।पीएम मोदी ने कहा कि वो पोलैंड की राजधानी में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।पोलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी का होटल पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। पोलिश और भारतीय कलाकारों ने यहां गुजरात का पारंपरिक डांस पेश किया।
Read also-US Election: नामिऩेशन से पहले कमला हैरिस की बहन मीना हैरिस समेत कई डेमोक्रेट्स ने संभाला कैंपेन का मोर्चा
प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान दो भारतीय महाराजाओं के सम्मान में बने ‘गुड महाराजा स्क्वायर’ पर श्रद्धांजलि दी।उन्होंने पोलिश राजधानी में वलीवडे-कोल्हापुर शिविर के स्मारक पर पोलिश-भारतीय विरासत को भी श्रद्धांजलि दी।वारसॉ से मोदी कीव जाएंगे, जो 1991 में देश के स्वतंत्र होने के बाद से यूक्रेन में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।प्रधानमंत्री पोलैंड से ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेन से कीव जाएंगे, जिसमें करीब 10 घंटे लगेंगे। वापसी की यात्रा में भी इतना ही समय लगेगा।मोदी की कीव यात्रा मॉस्को की उनकी हाई-प्रोफाइल यात्रा के करीब छह हफ्ते बाद हो रही है, जिसकी अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने आलोचना की थी।भारत ने अभी तक यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा नहीं की है और बातचीत और कूटनीति के माध्यम से युद्ध का समाधान तलाशने की अपील कर रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
