जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने दंगा भड़काना और हत्या करने के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीती रात पुलिस ने जहांगीरपुरी C ब्लॉक इलाके में छापेमारी की और एक दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जिनसे पूछताछ कर रही है। बता दे जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही है कई टीमों का गठन किया जा चुका है और सेल बारीकी से सुराग जुटाने में लगी हुई है। रात भर स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक लॉ एंड ऑर्डर समेत डीसीपी रैंक के अधिकारी भी मौके पर मौजूद है। दिल्ली पुलिस के साथ CRPF और रैपिड एक्शन फ़ोर्स को तैनात किया हुआ है। जिससे कोई अप्रिय घटना दोबारा से हो तो उस पर काबू पाया जा सके।
Read Also दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो गुटों के बीच में हुआ जमकर हंगामा
जहांगीरपुरी में शनिवार की शाम शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा जब C ब्लॉक कुशल सिनेमा के पास पहुंचती है तो उस जगह पर असमाजिक तत्व पथराव करना शुरू कर देते है जिससे इलाके में माहौल बिगड़ना शुरू हो जाता है। विवाद बढ़ते बढ़ते एक बड़ी हिंसा में बदल जाता है और इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं साथ ही 7 पुलिसकर्मियों को भी काफी चोटें आई हैं वही उपद्रवियों ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। बिगड़ते माहौल को सम्भालने की कोशिश की जाती है और दिल्ली पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स को इलाके में तैनात किया हुआ है। स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने बताया सिचुएशन अब पूरी तरह अंडर कंट्रोल है और लोगों से अपील है कि वह शांति बनाए रखें।
फिलहाल कुछ वीडियो और सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं। वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है हालांकि बीती रात पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने भी ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और माहौल पुलिस के कंट्रोल में है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
