पैग बनाउ कभी नाप के नही… अपनी पी है किसी के बाप की नही…अभी तक ये गाना आपने सुना औऱ देखा होगा लेकिन आज इस गाने के अंदाज में ही एक पुलिस द्धारा दी गई सुरक्षा औऱ सावधानी बरतने की नसीहत सुनाते है। जो बेहद ही दिलचस्प है। तो आइए नजर डालते हैं इस वायरल हो रहे वीडियो पर…जो शोसल मीडिया की सुर्खी बटोर रहा है।
छलका जाम.. काम तमाम..! pic.twitter.com/HMGsgbB9CF
— Bhagwat Prasad Pandey (@bhagwat__pandey) January 5, 2023
Read also: दिल्ली में मेयर पद के लिए महामुकाबला, मतदान आज
दरअसल मामला ये कि एक गाड़ी ऐक्शीडेंट में पूरी तरह से छति पूर्ण हुई थी उसे देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा बड़ा रहा होगा। तो इस वीडियो में देखा है कि कैसे एक ट्रैफिक पुविस वाला लोगों को अनोखे तरह से लोगो को सावधान कर रहा है। पुलिस वाले ने लोगों से जिम्मेदार नागरिक बनने, सावधानी से वाहन चलाने के साथ ही नशा न करने के लिए अपील भी की है। बता दें कि ये याता यात प्रभारी जिला सीधी में तैनात है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
