Political Debate: निर्वाचन आयोग पर अगर भरोसा नहीं है तो लोकसभा से इस्तीफा दें राहुल गांधी- BJP

Political Debate

Political Debate: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ‘‘वोट चोरी’’ से जुड़े उनके दावे पर हस्ताक्षरित शपथपत्र नहीं देने के लिए शनिवार को निशाना साधा और कहा कि यदि कांग्रेस नेता को निर्वाचन आयोग पर भरोसा नहीं है तो उन्हें लोकसभा की सदस्यता से ‘‘नैतिक आधार’’ पर इस्तीफा दे देना चाहिए। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा से कहा कि यदि उन्हें चुनावों में विश्वास नहीं है तो वे राज्यसभा और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दें। Political Debate

भाटिया ने बीजेपी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आप (राहुल गांधी) मीडिया के सामने निराधार आरोप लगाते हैं और फिर जब संवैधानिक संस्था सबूत और हस्ताक्षरित शपथपत्र मांगती है तो देने से इनकार कर देते हैं।’’ Political Debate

बीजेपी प्रवक्ता ने उच्चतम न्यायालय के एक पुराने फैसले का हिस्सा पढ़ते हुए कहा कि शीर्ष अदालत ने कहा था कि निर्वाचन आयोग की नेकनीयती पर कोई संदेह नहीं है और यह बात सर्वविदित है कि निर्वाचन आयोग ने पिछले कुछ वर्षों में एक निष्पक्ष संस्था के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनायी है।

Read Also: Kapil Sibal On VicePresident: लापता लेडीज़ के बारे में सुना है, लापता उपराष्ट्रपति के बारे में नहीं- कपिल सिब्बल

भाटिया ने कहा, ‘‘राहुल गांधी, अगर आपको निर्वाचन आयोग और उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों पर भरोसा नहीं है, तो एक काम कीजिए: सबसे पहले आप लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दीजिए। प्रियंका गांधी, आप भी इस्तीफा दीजिए। सोनिया गांधी, आप भी कम से कम नैतिक आधार पर इस्तीफा दीजिए, क्योंकि आप उसी निर्वाचन आयोग पर सवाल उठा रही हैं।’’ Political Debate

उन्होंने कहा, ‘‘फिर आप उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय और जनता के पास जाइये।’’ भाटिया ने यह भी मांग की कि कांग्रेस शासित कर्नाटक, तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को भी इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि उनके शीर्ष नेताओं को निर्वाचन आयोग पर भरोसा नहीं है। भाटिया ने कहा, ‘‘जो भी आपके अनुकूल है, आप स्वीकार करते हैं। जो भी असुविधाजनक होता, आप उसे खारिज कर देते हैं और निर्वाचन आयोग पर आक्षेप लगाते हैं। यह नहीं चलेगा।’’ Political Debate

Read Also: हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप: हरियाणा समेत इन राज्यों की टीम ने डिविजन ‘ए’ सेमीफाइनल में बनाई जगह

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग द्वारा उनसे शपथपत्र पर हस्ताक्षर करने या माफी मांगने के लिए कहे जाने के बाद शुक्रवार को उस पर पलटवार किया और कहा कि उन्होंने संसद के भीतर संविधान की शपथ ली है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेंगलुरु के ‘फ्रीडम पार्क’ में आयोजित ‘वोट अधिकार रैली’ को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि कर्नाटक सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में फर्जी मतदाताओं को शामिल किए जाने की जांच करनी चाहिए। Political Debate

उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग ने मुझसे हलफनामा देने और शपथपत्र पर हस्ताक्षर करके जानकारी देने को कहा है। मैंने संसद के अंदर, संविधान के सामने, संविधान की शपथ ली है।’’ भाटिया ने गांधी के “वोट चोरी” के दावे को झूठा करार देते हुए कहा, ‘‘राहुल उर्फ ‘अराजक तत्व’ अब राहुल उर्फ ‘विध्वंसक’ बन गए हैं। वह भारत के संविधान और भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं।’’ Political Debate

उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी पर “अपरिपक्व” होने और निर्वाचन आयोग के अधिकारियों को धमकाकर संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ एक युद्ध छेड़ने का आरोप भी लगाया। Political Debate

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *