Political News: देश की राजधानी दिल्ली में कल यानी 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा दिल्ली पुलिस ने चेकिंग और बढ़ा दी है।
Read Also: तमिलनाडु के राज्यपाल को वापस बुलाने की याचिका खारिज, SC ने कहा- ‘हम संविधान से भी बंधे हैं’
बता दें, दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अंकित चौहान ने देर रात इलाके में गश्त की। चुनावों से पहले, पुलिस ने सीमा चौकियों पर निगरानी बढ़ा दी है और हथियारों, शराब और नशीली दवाओं की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर नकेल कस दी है। दिल्ली पुलिस ने कथित एमसीसी उल्लंघन के 1,049 मामले दर्ज किए हैं और 462 अवैध फायर आर्म्स और 510 कारतूस जब्त किए हैं, शस्त्र अधिनियम के तहत 482 लोगों को गिरफ्तार किया है।
