संसद में आज जोरदार हंगामा… धक्का मुक्की में घायल हुए BJP सांसद, राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज

Political News: Huge ruckus in Parliament today... BJP MP injured in scuffle, FIR lodged against Rahul Gandhi, Ruckus in Parliament over Ambedkar case, Amit Shah controversy, sansad live updates, parliament winter session 2024, parliament protest, parliament congress vs bjp, congress protest outside parliament, congress protest against amit shah, amit shah on ambedkar, #ruckus, #parliament, #ambedkar, #babasaheb, #CongressParty, #Congress, #AmitShah, #NarendraModi, #BJPMLA, #MLA, #BJPGovernment, #RahulGandhi, #protest, #parliament, #politics, #bjpmp

Political News: संसद में आज जोरदार हंगामा देखने को मिला। संसद परिसर में बाबा अंबेडकर के अपमान के मुद्दे पर आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसद आमने-सामने आ गए। इस दौरान जहां विपक्ष बाबा अंबेडकर के पोस्टर के साथ प्रदर्शन करते हुए नारे लगा रहा था। वहीं मकर द्वार पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने भी बैनर लहराते हुए प्रदर्शन किया और विपक्ष के खिलाफ जमकर नारे लगाये। वहीं इस दौरान एक ऐसी स्थिति हुई जिसने सबको असहज कर दिया।

Read Also: घायल BJP सांसदों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे राजनाथ सिंह, संसद में धक्का-मुक्की को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

दरअसल संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान धक्का मुक्की हो गई और उड़ीसा बालासोर सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। प्रताप सारंगी के इस आरोप के बाद की राहुल गांधी ने उनको गिराया है इसके बाद बीजेपी सांसद और सरकार राहुल गांधी पर हमलावर हो गयी। प्रताप सारंगी जब मीडिया के सामने दिखे तो उनके सर से खून बह रहा था। सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को भी चोटे आई हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और इसके अलावा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रताप सारंगी से अस्पताल में जाकर उनका हाल-चाल जाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों चोटिल सांसदों के बारे में जानकारी ली।

राहुल गांधी से जब धक्का-मुक्की पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें धमकाया और धक्का-मुक्की की। संसद के मेन गेट मकर द्वार का घेराव करके उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका गया। वहीं राज्यसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने धक्का मुक्की के लिए बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रियंका गांधी और उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई। धक्का लगने से उनके घुटने में चोट आई है। जेपी सांसदों पर हमलावर अन्य विपक्षी सांसदों ने भी बयान बाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बड़े आरोप लगाए।

Read Also: अमित शाह ने की जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, कल की थी उमर अब्दुल्ला से मुलाकात

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जानकारी दी की एफआईआर कराई जाएगी और इस मामले में लीगल एक्शन लिया जाएगा। संसदीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बयान दिया कि राहुल गांधी को पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत थी। इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की है वहीं विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसदों ने भी लोकसभा अध्यक्ष को अपना शिकायती पत्र सौंपा है। इधर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर और बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने राहुल गांधी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *