JDU ने पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को हटाया, BJP सरकार को समर्थन रहेगा जारी

Political News: JDU removes the president of Manipur unit of the party, support to BJP government will continue, nitish kumar, janta dal united, manipur politics, jdu bjp alliance, manipur news, manipur news, manipur news, jdu bjp alliance, jdu bjp controversy, nitish kumar

Political News: जनता दल यूनाईटेड ने भारतीय जनता पार्टी के साथ अपने संबंधों को लेकर बढ़ती अटकलों को शांत करने के प्रयास में बुधवार 22 जनवरी को अपनी मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. बीरेन सिंह को बर्खास्त कर दिया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि अनुशासनहीनता के कारण सिंह को पद से हटा दिया गया है और पूर्वोत्तर के इस राज्य में बीजेपी नीत सरकार का समर्थन जारी रहेगा।

Read Also: दिल्ली, यूपी, समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, AQI खराब स्थिति में बरकरार

बता दें, सिंह ने राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को एक पत्र लिखकर बीरेन सिंह सरकार से समर्थन वापस लेने के फैसले की जानकारी दी थी। उन्होंने पत्र में ये भी कहा था कि पार्टी के एकमात्र विधायक मोहम्मद अब्दुल नासिर अब विपक्षी खेमे में बैठेंगे। राज्यपाल को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, ‘‘फरवरी-मार्च 2022 में हुए मणिपुर विधानसभा चुनाव में जेडीयू के छह उम्मीदवार फिर से जीते थे, जिनमें से पांच विधायक कुछ ही माह बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे। इन पांच विधायकों के खिलाफ दसवीं अनुसूची के तहत सुनवाई विधानसभा अध्यक्ष के अधिकरण में लंबित है।’’

जेडीयू, बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा है। इस खबर के सामने आने के बाद राजधानी दिल्ली में जेडीयू, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कुछ भ्रामक खबरें जेडीयू की मणिपुर इकाई के संबंध में आई हैं। स्पष्ट करना चाहूंगा कि मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को अनुशासनहीनता के आरोप में पद मुक्त किया जा चुका है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि मणिपुर में राजग सरकार को समर्थन जारी रहेगा। जेडीयू ने पार्टी की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष को हटाया, बीजेपी सरकार को समर्थन जारी रहेगा। जेडीयू ने पूरी मजबूती के साथ न केवल मणिपुर बल्कि बिहार और देश में राजग की मजबूती के लिए काम किया है। हम उसी तत्परता और निष्ठा के साथ काम करते रहेंगे।

Read Also: किसानों को सरकार से काफी उम्मीदें, अपनी फसल नष्ट करने को मजबूर

मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 37 सदस्य हैं। इसके अलावा, बीजेपी को नगा पीपुल्स फ्रंट के पांच विधायकों और तीन निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में मणिपुर में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। जेडीयू ने इस विधानसभा चुनाव में 38 सीट पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से छह सीट पर उसके उम्मीदवारों की जीत मिली थी। हालांकि, बाद में पार्टी के पांच विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *