Political News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विदेश दौर पर है, लोकसभा अध्यक्ष की अगुवाई में भारतीय शिष्टमंडल लिस्बन पहुंच गया है वही लोकसभा अध्यक्ष बिरला की तुवालू के गृह,जलवायु,संस्कृति सहित अन्य विभागों के मंत्री मैना वकाफुआ से भेंट हुई है। इस दौरान द्विपक्षीय वार्ता में दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है। तुवालू ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, भारत की कार्रवाई को उचित बताया है।वकाफुआ ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की सबसे पहले निंदा करने वाले देशों में तुवालू शामिल है।
Read Also: कांग्रेस ने जताई देश में महिलाओं और बच्चियों के विरुद्ध बढ़ते अपराधों पर चिंता
स्पीकर बिरला ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विस्तार से जानकारी दी है।बिरला ने कहा कि पीएम मोदी का सख्त संदेश है कि आतंकी समर्थक देशों से व्यापार व संबंध समाप्त होंगे। बिरला ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ विश्व समुदाय को एक साथ, एक मंच पर खड़े होने की जरूरत है।इस द्विपक्षीय वार्ता में परस्पर राजनयिक और रणनीतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई है। दोनों देशों के बीच तुवालु में भारतीय दूतावास की स्थापना पर भी विचार हुआ है।स्पीकर ओम बिरला ने FIPIC के तहत सहयोग विस्तार की बात कही है।ओम बिरला ने संसदीय संस्था PRIDE के माध्यम से तुवालु के युवाओं को शिक्षा, प्रशिक्षण और डिजिटल सहयोग की पेशकश की है
Read Also: Political News: राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी में जुटी हरियाणा कांग्रेस
बिरला ने कहा कि FIPIC की शुरूआत के बाद से तुवालू भारत के लिए एक विशेष साझेदार देश बना है। बिरला ने कहा कि यह वार्ता भारत और तुवालू के बीच के संबंधों को नई ऊर्जा प्रदान करेगी। वही मंत्री वकाफुआ ने स्वास्थ्य क्षेत्र में मदद के लिए भारत का आभार जताया है।उन्होंने स्वास्थ्य, सौर ऊर्जा और सतत विकास के क्षेत्रों में भारत के सहयोग की सराहना की है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को तुवालु के स्पीकर की ओर से निमंत्रण भी मिला है।इस दौरान स्पीकर बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता भी साथ में मौजूद रहे है।