मध्य प्रदेश के कटनी में दलित महिला और उनके पोते के साथ मारपीट की घटना सामने आई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. ये वीडियो 10 महीने पुराना बताया जा रहा है ।मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में एक महिला और उसके पोते की पिटाई के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद कटनी जिले में थाना प्रभारी सहित छह सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मियों को गुरुवार को निलंबित कर दिया।
मध्य प्रदेश में दलित उत्पीड़न की एक और घटना सामने आई है। एक बुज़ुर्ग महिला और बच्चे को पुलिस ने बेरहमी से पीटा।
क्या यह लोग कही जाने वाली ऊंची जाति से होते तो इन्हें ऐसे पीटा जाता?
साफ है, इन्हें इसलिए पीटा गया क्यूं की यह वंचित और गरीब समाज से है और इनको सुनने वाला कोई नहीं।… pic.twitter.com/46wHpayQAY
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) August 29, 2024
Read Also: राजौरी में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 संदिग्धों के छिपे होने की आशंका
जीतू पटवारी ने BJP पर की टिप्पणी – मध्य देश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इस घटना ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार का दलित समुदाय के खिलाफ तानाशाही रवैया उजागर किया है।पटवारी ने कहा, “”मोहन सरकार, बीजेपी की सरकार दलितों के खिलाफ है। उसका आज प्रत्यक्ष प्रमाण मिला। जब हम कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा अंबेडकर की विरोधी विचारधारा है। उसको आज प्रमाणित किया मोहन भैया की सरकार ने, उनके प्रशासन ने, उनके मंत्रालय ने।
Read Also: खतरे के निशान से ऊपर बह रही घाघरा नदी, बस्ती में कटान के कारण घर छोड़ रहे लोग
दलितों के खिलाफ अत्याचार, अनाचार हो रहे हैं – मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू जीतू पटवारी ने कहा आखिरकार झुकना पड़ा या न्याय देना पड़ा। मैं यहां उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देना चाहता हूं, मीडियाकर्मियों को खूब साधुवाद देना चाहता हूं। जिन्होंने ऐसे इश्यू को पब्लिक डोमेन में लाया और मुझ तक पहुंचाया और कांग्रेस पार्टी ने विपक्ष का दायित्व निभाया।
इस इश्यू को दलितों के खिलाफ अत्याचार, अनाचार हो रहे हैं। उसके उदाहरण के तौर पर लिया। जैसे मैंने कहा छह लोग सस्पेंड हुए हैं। इनको अब नौकरी में परेशानी आएगी। मैं इस मुद्दे से अधिकारियों से, कर्माचारियों से कहना चाहता हूं कि आप बीजेपी का नौकर बनना बंद करो। आप प्रशासन का दायित्व निभाओ।