Anil Vij on Congress Manifesto : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र को बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने झूठ का पुलिंदा बताया है।अंबाला में प्रचार के दौरान अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल चुनाव के दौरान भी कांग्रेस ने कई वादे किए थे लेकिन कोई भी पूरा नहीं किया है।
Read Also: मेट्रो में लड़की के हुनर को देख चौंक गए लोग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ
कांग्रेस ने दी ये गारंटी – हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बुधवार को सात गारंटी की घोषणा की, जिसमें सत्ता में आने पर एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी और जाति जनगणना के वादे शामिल हैं।बाकी गारंटियों में महिला सशक्तिकरण, सामाजिक सुरक्षा को मजबूत करना, युवाओं के लिए सुरक्षित भविष्य, परिवार कल्याण और गरीबों के लिए घर शामिल हैं।

Read Also: दौसा में खेलते समय बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
अनिल विज ने किया ये दावा – बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा कांग्रेस आदतन धोखेबाज पार्टी है। जब हिमाचल का चुनाव हुआ था, तब भी इसी प्रकार का- कि ये हम महिलाओं को देंगे, ये इतने का सिलेंडर करेंगे लेकिन आज हालत क्या है हिमाचल में? आज इनके अध्यक्ष ने जारी किया है, जाकर पूछिए तो सही। तनख्वाह देने के लिए उनके पास पैसे नहीं हैं। तनख्वाह देने से मना कर रहे हैं कि हम तनख्वाह नहीं दे सकते। ये सिर्फ धोखे का पत्र है, झूठ का पुलिंदा है और इसको बिल्कुल नदी में फेंक देने चाहिए।”
