CM Nitish News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर टिप्पणी की।सीएम ने तेजस्वी को बच्चा बताया, जिसे अतीत की कोई बात पता नहीं।उन्होंने कहा कि उन्हीं की वजह से लालू प्रसाद राजनीति में आगे बढ़े।नीतीश ने विधानसभा में कहा, “क्या आपको याद है कि पहले क्या स्थिति थी? शाम को कोई बाहर नहीं जाता था। आप तो बच्चे थे, आपको क्या पता? लोगों से जाकर पूछिए। आप (तेजस्वी) तो बच्चे हैं, आपका जन्म कब हुआ?…
Read also-UP News: उत्तर प्रदेश में हुआ दर्दनाक हादसा, बेकाबू कार नहर में गिरी..चार लोगों की मौत
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने आपके पिता (लालू प्रसाद) को वो बनाया जो वे आज हैं। आपको कुछ नहीं पता। आपके समुदाय के लोगों ने भी मुझसे पूछा कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, फिर भी मैंने ऐसा किया।नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर ये टिप्पणी तब की जब आरजेडी विधायक ने सरकार के बजट को नाकाफी बताया था।यादव ने कहा कि बजट “बढ़ा-चढ़ाकर” लिखा गया है और “झूठ में डूबी स्याही” से तैयार किया गया है।
Read also-Bollywood News: मुंबई एयरपोर्ट पर बेहद स्टाइलिश नजर आईं दीया मिर्जा, सादगी से जीता फैंस का दिल
नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार: याद है ना पहले क्या स्थिति थी। शाम में कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। सब बच्चे हो क्या पता है आप लोगों को, कुछ पता है। जरा प्रेस वाले से पूछ लो। शाम के बाद, अभी बच्चा है। इसका क्या जन्म हुआ था। इसलिए चुपचाप रहो। अगर बोलते रहोगे हम ध्यान नहीं देंगे।अरे तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे वो जब आते थे उस समय नहीं था ये सब फालतू छोड़ो। अरे तुम्हारे जात वाले भी कहते थे काहे के लिए आप कर रहे हैं। हम तो उसी आदमी को बनवाया था।