दिल्ली कोचिंग हादसे पर गरमाई सियासत , AAP के खिलाफ BJP का तीखा हमला

Delhi Coaching Basement Case: 

Delhi Coaching Basement Case:  दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद से सियासी बवाल मचा हुआ है। छात्र सड़क पर हैं और अपने साथी छात्रों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच इस मुद्दे पर सियासत भी जमकर हो रही है दिल्ली बीजेपी ने ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में जान गंवाने वाले तीनों छात्रों की मौत के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।

Read also-UP Politics: यूपी की सियासत में बड़ा उलटफेर, माता प्रसाद पांडे बने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष

बांसुरी स्वराज ने खोली आप की पोल-  बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, “ये घटना पूरी तरह से टाली जा सकती थी। 22 जुलाई को लोगों ने दुर्गेश पाठक को इस समस्या के बारे में बताया। उन्होंने कुछ नहीं किया, बस इसके बारे में ट्वीट किया।24 जुलाई को लोगों ने उन्हें नाले की सफाई के बारे में बताया, फोटो भी भेजी। उन्हें जलभराव के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। 27 जुलाई को सिर्फ 30 मिनट की बारिश में 12 फुट लंबा बेसमेंट पूरी तरह भर गया और तीन छात्रों की जान चली गई।

वीरेंद्र सचदेवा ने दिया ये बयान –  दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “तीन छात्र दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार का शिकार हो गए। उन बच्चों का कसूर सिर्फ इतना था कि वे सिर्फ दिल्ली पढ़ने आए थे। केजरीवाल के पूरे भ्रष्टाचार के सिस्टम ने उन्हें भेड़ बकरियों की कमरे में ठूस दिया। मैं आम आदमी सरकार से पूछना चाहता हूं कि उनके पास नेता, विधायक, मुख्यमंत्री हैं और एमसीडी भी उनकी है, तो फिर दिल्ली में मौत की ऐसी फैक्ट्रियां क्यों चल रही हैं?

Read also-खरखौदा में CHC क्यों बनी डॉक्टरों और SMO के विवाद का अड्डा ?

केजरीवाल की सरकार जिम्मेदार हैं-  वीरेंद्र सचदेवा आगे बोलते है ये हादसा नहीं हत्या है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार, उनके मंत्री और विधायक जिम्मेदार हैं। दुर्गेश पाठक ने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि वो भ्रष्ट हैं।”रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके के राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने की वजह से दो छात्राओं समेत एक छात्र की मौत हो गई थी।स्टूडेंट्स की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी और केरल के एर्नाकुलम के नवीन दल्विन के रूप में हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *