Baba Siddique Shot Dead: कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि एनसीपी (अजित पवार) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या महाराष्ट्र में ”ढहती” कानून व्यवस्था की स्थिति का सबूत है और इस घटना की गहन और पारदर्शी जांच होनी चाहिए।एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि सिद्दीकी का दुखद निधन चौंकाने वाला है।उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में, मैं उनके परिवार, दोस्तों और समर्थकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।””न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए और वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को गहन और पारदर्शी जांच का आदेश देना चाहिए। दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए। जवाबदेही सर्वोपरि है।”
Read also-दिल्ली में जिम मालिक की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा पोस्ट- कांग्रेस महासचिव संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने कहा, “बाबा सिद्दीकी जी की हत्या से स्तब्ध, स्तब्ध और आक्रोशित हूं। सिद्दीकी जी ने समर्पण के साथ लोगों की सेवा की और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की। उनका निधन लोगों के लिए एक बड़ी क्षति है।कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि, “बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। मैं उनसे पहली बार 1999 में श्री सुनील दत्त जी के जरिए मिला था। उनका जाना एक निजी क्षति है।”
Read also-नायब सैनी ने मनाया हरियाणा के पंचकूला में दशहरा, 17 अक्टूबर को लेंगे CM पद की शपथ
यह भी जानें -महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व NCP (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार को मुंबई के बांद्रा इलाके में तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इनमें से दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी हत्या के चलते सियासी गलियारे से लेकर बॉलीवुड तक शोक की लहर दौड़ गई है। इस हत्याकांड पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं और विपक्षी नेता महाराष्ट्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter