Rakhi Sawant- कानूनी पचड़े में फंसी ‘ड्रामा क्वीन’ पूर्व NCB अधिकारी ने 11 लाख का ठोका मानहानि का मुकदमा

Defamation case, ncb, sameer wankhede, rakhi sawant, defamation case on rakhi sawant, maharashtra, mumbai, actoress rakhi sawant

Rakhi Sawant- फिल्म इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर कानूनी पचड़े में फस गई हैं आपको बता दे कि NCB अधिकारी समीर वानखेडे ने राखी सावंत और उनके वकील अली काशिफ खाव के खिलाफ 11 लाख रूपये का दावा करते हुए मानहानि का मुकदमा दायर किया है.ये मामला भारत के मुंबई में डिंडोशी सिटी सिविल कोर्ट, मलाड के समक्ष दायर किया गया है।

खान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि
अपनी याचिका में समीर वे बताया कि राखी सांवत औक उनका वकीस अली ने उनकी छवि खराब करने और उन्हे बदनाम करने की कोशिश की हैं अली काशिफ खान ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि कानून बताता है कि जब जनता की भलाई के लिए किसी पब्लिक सर्वेट को लेकर सच बोला जाता हैं तो कोई मानहानि की का केस नही होता है.पब्लिक सर्वेंट को लेकर सच बोलना मानहानि नही है. किसी के बारे में कुछ कहना या अपनी राय रखना किसी भी प्रकार की मानहानि नहीं होती है।

Read also- Viral video-बिना पैसा खर्च किए आप बनना चाहते है लखपति तो शुरू कर सकते है ये बिजनेस

11 लाख का हर्जाना और मुआवजा मांगा

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,समीर समीर वानखेडे ने अपने मुकदमे में साल 2023 में एक इंटरव्यू का हवाला देते हुए मुकदमा दायर किया है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि काशिफ अली खान ऐसे बयान दिए जो जानबूझकर झूठ बोलने वाले और ‘मनगढ़ंत, आधारहीन’ थे। यही नहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि अली काशिफ खान जानबूझकर मीडिया में ऐसे बयान देते हैं और सेलेब्स की छवि को धूमिल करते हैं। उन्होंने 11 लाख रुपये का हर्जाना और मुआवजा मांगा है।

Read also –PM मोदी जानते हैं कि 200 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पाएंगे इसलिए वे झूठ और नफरत फैलाते हैं -प्रमोद तिवारी

ड्रामा क्वीन की बढ़ी मुश्किलें
समीर वानखेड़े ने आगे यह भी कहा कि अली काशिफ खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर भी इसी तरह के कंटेंट पोस्ट किए थे, उनके इस कंटेंट को बाद में राखी सावंत ने शेयर किया था। इन सब वजहों से उनकी प्रतिष्ठा को और नुकसान हुआ है। बता दें कि अली काशिफ खान मॉडल मुनमुन धमेचा के वकील हैं, जिन्हें वानखेड़े के नेतृत्व वाली एक टीम ने 2021 में क्रूज ड्रग छापे मामले में गिरफ्तार किया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *