Politics: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की तो कांग्रेस ने उनके इस बयान से खुद को अलग कर लिया और कहा कि वह अपनी बात खुद कहते हैं और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य के रूप में उनका ऐसा करना पार्टी की लोकतांत्रिक और उदार भावना को दर्शाता है।Politics:
Read Also-MP: मिड-डे मील में अखबार पर भोजन परोसने से स्कूल की हुई किरकिरी, आलोचना के बाद स्कूल को…
विपक्षी दल की यह टिप्पणी तब आई है जब थरूर ने आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने को लेकर हुई आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वरिष्ठ बीजेपी नेता की लंबी सेवा को एक घटना तक सीमित करना, चाहे वह कितनी भी महत्वपूर्ण क्यों न हो, अनुचित है।तिरुवनंतपुरम के सांसद ने यह भी कहा कि जब जवाहरलाल नेहरू के करियर की समग्रता का आकलन चीन की विफलता और इंदिरा गांधी के करियर का आकलन केवल आपातकाल से नहीं किया जा सकता, तो उनका मानना है कि “हमें आडवाणी जी के प्रति भी यही शिष्टाचार दिखाना चाहिए।”Politics:
Read Also: आतंकवादी कर रहे सिम कार्ड का दुरुपयोग, कश्मीर घाटी में कई जगहों पर छापेमारी
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, “हमेशा की तरह, डॉ. शशि थरूर अपनी बात कह रहे हैं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उनके हालिया बयान से पूरी तरह अलग है।” खेड़ा ने कहा, “एक कांग्रेस सांसद और कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य के रूप में उनका ऐसा कहना कांग्रेस की विशिष्ट लोकतांत्रिक और उदारवादी भावना को दिखाता है।कांग्रेस नेता थरूर ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा था कि “आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी को उनके 98वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ! जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, उनकी विनम्रता और शालीनता, और आधुनिक भारत की दिशा तय करने में उनकी भूमिका अमिट है।उन्होंने आडवाणी को एक सच्चा राजनेता बताया जिनका सेवामय जीवन अनुकरणीय रहा है।Politics:
