Pollution: दिल्ली में बेकाबू एयर पॉल्यूशन के बीच सांस से जुड़ी परेशानी तो कई लोगों को नजर आ रही है लेकिन अब लोगों के लंग्स में ठीक वैसे ही पैच देखने को मिल रहे है जैसे कोरोना के समय देखने को मिल रहे थे। इस रिपोर्ट ने सभी को हैरत में डाल दिया है। Pollution:
Read also-नेपाल के अपदस्थ प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली तीसरी बार CPN-UML के अध्यक्ष चुने गए
दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के बीच एक ओर जहां सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर सांस की बीमारी से जुड़े मामलों में एक नया सिस्टम देखने को मिला है। कई मरीजों के फेफड़ों के सी टी स्कैन में दिख रहा है कि उनमें व्हाइट पैच बन रहे हैं। ऐसे पैच कोरोना के समय मरीजों में देखने को।मिले थे। सुनिए सीनियर रेडियोलॉजिस्ट डॉ संदीप शर्मा इसे लेकर क्या कहते है। Pollution:
बाइट डॉ संदीप शर्मा – बहरहाल अब देखना ये होगा कि जो ट्रेंड अभी मामूली रूप से देखने को मिल रहा है वो आगे चलकर बढ़ता है या नहीं।
Read also- यमुना एक्सप्रेसवे हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हुई, शवों की पहचान के लिए DNA परीक्षण जारी
डॉ संदीप शर्मा, सीनियर रेडियोलॉजिस्ट- दिल्ली एनसीआर का एयर पॉल्यूशन पिछले लंबे समय से काफी बढ़ा हुआ है। हालांकि ये पैच बड़ी उम्र के लोगों के लंग्स में देखने को।मिल रहे हैं। लेकिन अगर ये समझने की कोशिश की जाए कि आखिर इतना पॉल्यूशन कितनी सिगरेट के बराबर हम अपनी सांसों में ले रहे हैं। (ललित नारायण कांडपाल)
