(अजय पाल)Rain in Delhi NCR :राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाको में गुरुवार रात को झमाझम बारिश हुई।बारिश की वजह से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली।दिल्ली में बारिश ऐसे समय में हुई जब दिल्ली सरकार 20-21 नवंबर को प्रदूषण से निपटने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही थी।
Read also-Diwali Festival: वाशिंगटन में कमला हैरिस ने अपने आवास पर दिवाली मनाई
दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से रुक रुक के बारिश हो रही है। सुबह 7 बजे, दिल्ली का AQI 408 पर था, जो गुरुवार को शाम 4 बजे 437 से बेहतर था. वहीं आज AQI में सुधार दिखाई देने की उम्मीद है. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो सकती है।दिल्ली के आन्नद विहार में आज AQI 162 दर्ज किया गया वहीं आरके पुरम में 106 वजीरपुर में AQI 91 दर्ज किया गया।
दिल्ली में प्रदूषण तेजी से बढ़ता जा रहा है वहीं प्रदूषण के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने के प्रस्ताव पर आज शपथ पत्र दाख़िल कर सकती है.दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से वाहनों के ऑड-इवन नियम लागू करने की इजाज़त भी मांग सकती है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

