(अजय पाल)Air Pollution: दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है।तेजी से बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है।दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार हो गया है।प्रदूषण को कंट्रोल करने के दिल्ली में ग्रेप 4 लागू किया गया है।दिल्ली की हवा दिन ब दिन बदतर होती जा रही है।
Read also-दीपावली पर बदलेगी दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग, जानें- क्या होगा नया समय और कब तक मिलेगी सर्विस
नासा (NASA) ने हाल में वर्ल्डवाइड सैटेलाइट से दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों की तस्वीरे साझा की। नासा की तरफ से जारी की गयी तस्वीरे डराने वाली है। इससे पता चल रहा है कि दिल्ली सहित आसपास के राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के ऊपर जहरीले धुएं की धुध छायी हुई है।वहीं 8 नवंबर को दिल्ली का एक्यूआई 421 दर्ज किया गया।दिल्ली से सटे गाजियाबाद व नोएडा में हवा की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
सैटेलाइट इमेज से यह जानाकारी सामने आयी जहरीला धुआं पाकिस्तान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैला हुआ है।वहीं दिल्ली-एनसीआर के ऊपर भी बहुत धुआं छाया हुआ है।यह तस्वीरें 8 नवंबर की है। वहीं, एक नवंबर की भी तस्वीर सामने आई है। जिसमें आज के मुकाबले कम जहरीला धुआं दिख रहा है। आपको बता दे कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले कई दिनों से गंभीर श्रेणी में बना हुआ है।जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक 382 दर्ज किया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

