दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश कराएगी केजरीवाल सरकार, IIT कानपुर ने सौंपा पूरा प्लान

(अजय पाल)Delhi Artificial Rain:दिल्ली में प्रदूषण की समस्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।बुधवार को दिल्ली में AQI 400 के पार दर्ज किया।दिल्ली एनसीआर में इन दिनों में आसमान में धुंध छाई हुई है।प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है।वायु प्रदूषण के कारण राजधानी में 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया गया है। हर साल दिसंबर-जनवरी के बीच स्कूलों में विंटर वेकेशन होता था, लेकिन इस बार प्रदूषण के कारण नवंबर में ही छुट्टियां कर दी गई । हेल्थ एक्सपर्ट ने लोगों से प्रदूषण से बचाव के लिए मास्क पहनने की सलाह दी है।ऐसे में प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराएगी।आईआईटी खड़गपुर की मदद से दिल्ली में पहली बार कृत्रिम बारिश कराई जाएगी।

Read alsoDelhi-NCR समेत पाक से बंगाल की खाड़ी तक फैला पलूशन; NASA ने जारी की सैटेलाइट तस्वीर

जल्द मिलेगी प्रदूषण से राहत – मिली जानकारी के अनुसार 20 से 21 नवंबर के आसपास दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराई जा  सकती है। मंगलवार को आईआईटी कानपुर की दिल्ली सरकार के मंत्रियों के साथ बड़ी बैठक हुई थी। वहीं आईआईटी कानपुर ने दिल्ली सरकार को पूरा प्लान सौंपा है।अब शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली सरकार इसके बारे में जानकारी देगी।इस दौरान दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का सहयोग दिलाने की गुजारिश करेगी।कृत्रिम बारिश क्लाउड सीडिंग से कराई जाती है। दिल्ली के लिए यह प्रक्रिया नई भले हो पर विदेश में यह दशकों से हो रहा है। इससे प्रदूषण घट सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *