दिल्ली(अजीत सिंह):दिल्ली बीते 2 दिनों से हवाएं चलने से AQI लेवल में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन जब हवाएं रूकी तो एक बार फिर AQI लेवल 300 के पार दर्ज किया गया, आज AQI लेवल 339 दर्ज किया गया, जो की बेहद खतरनाक है ।
दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण बढ़ने लगा है बीते दिनों देखा गया था, कि हवाएं चलने से आसमान से प्रदूषण की चादर छटती नजर आ रही थी, लेकिन जैसे ही हवाओं की रफ्तार कम हुई एक बार फिर से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया।
कल जहां AQI लेवल 280 दर्ज किया गया था आज वह बढ़कर 339 हो गया और दिल्ली के इलाके लोधी रोड,पुसा रोड, दिल्ली यूनिवर्सिटी जहां AQI लेवल आज फिर से 350 के आसपास दर्ज किया गया।
ALSO READApple ने NSO ग्रुप पर ठोका मुकदमा, आईफोन यूजर्स की जासूसी का लगाया आरोप
गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्थिति में पहुंचने के चहले 17 नवंबर को स्कूल-कॉलेज अगले आदेश तक बंद कर दिए गए थे। साथ ही सरकारी विभाग में 100 प्रतिशत वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया था। दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में दिनों दिन बिगड़ रही हवा की गुणवत्ता को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया है।
बीते दिनों दिल्ली में 280 AQI लेवल दर्ज होने से सरकार ने रियायतें देते हुए 29 नवंबर से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान खोलने की अनुमति दे दी, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते स्कूल बंद किए गए थे।
इसके अलावा दिल्ली सरकार के सभी दफ़्तर 29 नवंबर से खोले जाएंगे, ये रियायतें एयर क़्वालिटी इंडेक्स में गिरावट के बाद दी गई, लेकिन आज फिर से AQI लेवल 339 दर्ज किया गया, जो दिल्ली सरकार के लिए चिंता का विषय है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

