Bihar News: बिहार में रविवार शाम नीतीश कुमार बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ मिलकर नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।शपथ समारोह से पहले पटना की सड़कों पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार को एक साथ दिखाने वाले पोस्टर लग चुके हैं।पोस्टर में लिखा है, ‘नीतीश सबके हैं, सब पर बीस नीतीश’।जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने रविवार सुबह को ये कहते हुए बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया कि महागठबंधन और विपक्षी दल ‘इंडिया’ में उनके मुताबिक चीजें अच्छी तरह से काम नहीं कर रहीं थी।करीब 18 महीने तक सरकार चलाने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने और फिर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने का फैसला लिया।
Raed also-नीतीश कुमार ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, RJD से नाता तोड़ने की बताई वजह
(SOURCE PTI )
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
