Patnaik writes to Mamata: ओडिशा में आलू के दाम आसमान छू रहे हैं।पश्चिम बंगाल से आलू की सप्लाई रुकने से पड़ोसी राज्य ओडिशा में आलू की कीमत बढ़कर 50 रुपये प्रति किलो हो गई है।पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने यहां बाजार में कीमतों को कंट्रोल करने के लिए दूसरे राज्यों को हो रही आलू की सप्लाई को कंट्रोल किया है। जिसके विरोध में राज्य के आलू व्यापारी 21 जुलाई को हड़ताल पर चले गए हैं। इसकी वजह से ओडिशा सहित दूसरे राज्यों में आलू की कीमतें बढ़ गई हैं।
Read also-खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलपिंक का आगाज आज, उद्घाटन समारोह से पहले बढ़ाई गई सुरक्षा
रिपोर्टों के अनुसार पश्चिम बंगाल से आलू ले जाने वाले ट्रकों को ओडिशा बॉर्डर पर रोक दिया गया है, जिससे सप्लाई पर बुरा असर पड़ा है।ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर राज्य में आलू की सप्लाई बहाल करने की मांग की।
चिट्ठी में पटनायक ने कहा कि बारिश के कारण ओडिशा में आलू की पैदावार कम हुई है। इसलिए लोग बंगाल से सप्लाई होने वाले आलू पर निर्भर हैं और अब वहां से सप्लाई थमने से कीमतों में भारी बढ़ोतरी हो गई है।”इस बीच ओडिशा सरकार ने कहा कि वो आलू की डिमांड को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश से खरीदारी कर रहे हैं
Read also-यूपी में सियासी उठा पटक पर केशव प्रसाद मौर्य ने तोडी चुप्पी, कहा-अखिलेश यादव कांग्रेस का मोहरा हैं
ग्राहक ने बयां किया दर्द- आलू का दाम इतना क्यूं बढ़ गया। कुछ मालूम नहीं पड़ता है। अभी तो मार्केट में आलू भी नहीं मिलता है। मार्केट में बहुत ज्यादा प्राइज हो गया है घर कैसे चलेगा। वही तो सब लोग बोल रहे हैं कि बंगाल में ट्रक फंस रहे हैं। वहां दिक्कत हो रहा है। इसलिए यहां परेशानी हो रही है। कल तक तो दाम 150-200 रुपये हो जाएगा।”