Prajakta Koli: मुझे बिना वजह की नफरत की आदत हो गई है

Prajakta Koli , Prajakta koli, prajakta koli marathi debut, krantijyoti vidyalay marathi madhyam, hemant dhome director, sachin khedekar, amey wagh, siddharth chandekar, kshitee jog, kadambari kadam, harish dudhade, pushkaraj chirputkar, marathi cinema 2025, prajakta koli film career, mostlysane youtube, netflix mismatched, jug jugg jeeyo, amazon prime andhera, marathi medium schools, alibaug shooting, chalchitra mandalee production, prajakta instagram post,

Prajakta Koli: सोशल मीडिया पर ‘मोस्टलीसेन’ के नाम से पहचान बनाने वाली प्राजक्ता कोली आज एक ऐसा नाम बन चुकी हैं, जिनकी लोकप्रियता सिर्फ डिजिटल प्लेटफॉर्म तक सीमित नहीं रही। ओटीटी और बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब वो अपने करियर का एक नया अध्याय शुरू करने जा रही हैं इस दिनों अपने बयान के लिए चर्चेओं में हैं. अभिनेत्री प्राजक्ता कोली का कहना है कि एक कंटेंट क्रिएटर और अब एक अभिनेत्री के तौर पर अपने 11 साल के सफर में उन्होंने नेगेटिविटी और बिना वजह की नफरत को बर्दास्त करना सीख लिया है।

Read also- लाल किले में अमूर्त विरासत पर हुई यूनेस्को की बैठक का समापन, अगले साल चीन करेगा मेजबानी

उन्होंने कहा कि वो सही आलोचना को भी अहमियत देती हैं और उसका स्वागत करती हैं।प्राजक्ता ने कहा कि उन्होंने सब कुछ “काम करते-करते” सीखा है, और फीडबैक से उन्हें ये समझने में मदद मिलती है कि वो क्या सही कर रही हैं या क्या गलत।उन्होंने कहा कि मैं 11 सालों से क्रिएटर हूं और अब मैं मोटी चमड़ी की हो गई हूं। मैंने इतने लंबे समय से सब कुछ सबके सामने रखा है।Prajakta Koli Prajakta Koli Prajakta Koli

लेकिन इसके बावजूद, आलोचना मेरे लिए हमेशा बहुत जरूरी रही है। अब, मैं जो करती हूं उसका कोई ब्लूप्रिंट नहीं है।कोली ने बताया कि ऐसा नहीं है कि मैंने क्रिएटर बनना सीखा या मैं फिल्म स्कूल गई और एक्टिंग करना सीखा। मैंने जो कुछ भी सीखा है, वह काम करते-करते सीखा है, इसी वजह से मैं उतनी कुशलता से काम नहीं कर पाती।

कोली अपने मजेदार कॉमेडी स्केच और ऑब्जर्वेशनल ह्यूमर वीडियो से पूरे देश में पॉपुलर हुईं, जिन्हें वह अपने यूट्यूब चैनल MostlySane पर पोस्ट करती हैं। उन्होंने हिट नेटफ्लिक्स सीरीज “मिसमैच्ड” से एक्टिंग में कदम रखा और बाद में 2023 की फिल्म “जुग जुग जियो” से बॉलीवुड में डेब्यू किया।सोशल मीडिया पर नफरत मिलने के बारे में बात करते हुए, एक्ट्रेस ने कहा कि अब उन्हें इसकी आदत हो गई है।Prajakta Koli Prajakta Koli

Read also- ईरान ने नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि मुझे बिना वजह की नफरत की आदत हो गई है, इसलिए अब ये मुझे ज्यादा प्रभावित नहीं करती। जब मैंने यह शुरू किया था तब मैं 21 साल की थी और अब मैं 32 साल की हूं। मेरे करियर के सबसे अहम साल मेरे दर्शकों की वजह से ही बने हैं। और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं, क्योंकि अगर मुझे ये मौके मिलते हैं,कोली ने विद्या बालन-स्टारर “नीयत” और प्रिया बापट और सुरवीन चावला के साथ सीरीज “अंधेरा” में भी काम किया है। उन्होंने कहा कि बड़े एक्टर्स या फिल्ममेकर्स के साथ सेट पर जाने में उन्हें थोड़ी घबराहट होती है।Prajakta Koli 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *