Prashant Kishor: राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने हाल में हुए बिहार विधानसभा चुनावों में जन सुराज पार्टी को मिली करारी हार के बाद गुरुवार को एक दिन का मौन व्रत रखा।जन सुराज पार्टी द्वारा जारी बयान के अनुसार, किशोर ने पश्चिम चंपारण जिले में महात्मा गांधी द्वारा करीब एक सदी पहले स्थापित भीतिहरवा आश्रम में पहुंचकर मौन व्रत रखा।
Read also- Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट के बीच तीखी बहस के बाद रिश्ते में खटास
महात्मा गांधी के प्रति गहरा सम्मानभाव रखने के लिए जाने जाने वाले किशोर ने तीन वर्ष पहले यहीं से 3,500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा की शुरुआत की थी जो पिछले वर्ष गांधी जयंती के दिन जन सुराज पार्टी के गठन के साथ समाप्त हुई थी। Prashant Kishor
Read also- Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी
किशोर (48) पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष मनोज भारती सहित अन्य नेताओं के साथ आश्रम पहुंचे। उन्होंने वहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद मौन उपवास शुरू किया। Prashant Kishor Prashant Kishor
