Prayagraj Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। मेले में करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है। तमाम सरकारी विभाग श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास तैयारियां कर रहे हैं।
Read Also: उत्तरायण उत्सव की शुरुआत के तौर पर अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव की शुरुआत हुई
इस कड़ी में पश्चिम मध्य रेलवे भी शामिल है। उसने महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खास ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। पश्चिम मध्य रेलवे का मुख्यालय जबलपुर है। महाकुंभ (Mahakumbh) के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं। रेलवे विभाग ने उन यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत के लिए कई कदम उठाए हैं।
Read Also: दिल्ली-NCR में एक बार फिर बदला मौसम, आज फिर कई इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना
मुख्य स्टेशनों पर खास हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। उन स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। अगर जरूरत पड़े तो स्वास्थ्य सुविधा के लिए अलग-अलग जगहों पर डॉक्टरों की तैनाती की गई है। महाकुंभ हर 12 साल में लगता है। इस बार महाकुंभ (Mahakumbh) 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी तक चलेगा। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस बार महाकुंभ में करीब 40 करोड़ श्रद्धालु और सैलानी आएंगे।
